रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 10 जुलाई 2021 : बिक्रमगंज (रोहतास )। सूर्यपुरा थाना क्षेत्र के गोशलडीह निवासी वीरेंद्र सिंह के द्वारा अवैध रूप से टोका फंसा कर बिजली को जलाया जा रहा था । सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जब इस संदर्भ में गुप्त सूचना के आधार पर विद्युत विभाग सूर्यपुरा के कनीय अभियंता प्रदीप कुमार प्रजापति के द्वारा मामले की जांच की गई तो यह मामला सही पाया गया । इस मामले से संबंधित कनीय अभियंता के द्वारा विद्युत चोरी करने के आरोप में उक्त थाना क्षेत्र के गोशालडीह निवासी वीरेंद्र सिंह के विरुद्ध स्थानीय थाना में मामला दर्ज कराया गया है । इसकी जानकारी देते हुए प्रभारी थानाध्यक्ष रामकेवल शर्मा ने बताया कि कनीय अभियंता के द्वारा दिए गए लिखित आवेदन के आधार पर विद्युत चोरी मामले के आरोपी के विरुद्ध कांड संख्या 89/21 के आलोक में प्राथमिकी दर्ज की गई है । प्रभारी थानाध्यक्ष ने बताया कि इस मामले की जांच स्थानीय पुलिस कर रही है ।
