रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 09 जुलाई 2021 : बिक्रमगंज(रोहतास)। सूर्यपुरा थाना कांड संख्या 132/20 के आलोक में दहेज मामले को लेकर बहू की हत्या करने के आरोपी सास को पुलिस ने गिरफ्तार कर जांचोपरांत जेल भेज दिया । इस संबंध में जानकारी देते हुए प्रभारी थानाध्यक्ष रामकेवल शर्मा ने बताया कि सूर्यपुरा थाना कांड संख्या 132/20 के आलोक में थाना क्षेत्र के कल्याणी गांव में दहेज को लेकर बहू की हत्या मामले के आरोपी सास रीना देवी को मिली गुप्त सूचना के आधार पर नासरीगंज पुलिस के सहयोग से उक्त थाना क्षेत्र के अमियावर गांव से अपने रिलेशन में रह रहे उक्त आरोपी सास को सूर्यपुरा पुलिस बल के जवानों के द्वारा गिरफ्तार किया गया । जिसे शुक्रवार को जेल भेज दिया गया । गौरतलब हो कि उक्त मामले के मृतक बहू के भाई काराकाट थाना क्षेत्र के बेनसागर गांव के निवासी प्रेम राम बैठा ने अपनी बहन की हत्या दहेज को लेकर ससुराल वालों पर सूर्यपुरा थाना में प्राथमिकी दर्ज करवाई थी ।
