रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 09 जुलाई 2021 : बिक्रमगंज(रोहतास)। लोक जन शक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान के द्रारा पूर्व एमएलसी हुलाश पाण्डेय को लोक जन शक्ति पार्टी के प्रदेश संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष बनाये जाने पर नासरीगंज प्रखंड के लोक जन शक्ति पार्टी के कार्यकर्ताओं में हर्ष एवं खुशी की लहर व्याप्त है । इस मौके पर लोजपा नेता शम्भू पासवान ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान के द्रारा पूर्व एमएलसी हुलाश पाण्डेय को संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष बनाये जाने का निर्णय सही है । पार्टी को इनसे काफी मजबूती मिलेगी । पार्टी में इनके शामिल होने से संगठन को और मजबूती और बल मिलेगा । बधाई देने वालों में मुकुल पाठक, मन्टू पासवान, पुरषोत्तम पासवान, टनटन तिवारी,उमेश कुशवाहा, मनदीप पासवान,राकेश पासवान, गौरव सिंह,हरेकृष्ण पासवान, बजरंगी सिंह,राधेश्याम पासवान, रौकी सिंह,बृजनंदन पासवान, रामानुज पासवान समेत कई कार्यकर्ता शामिल हैं ।
