रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 09 जुलाई 2021 : बिक्रमगंज(रोहतास)। नासरीगंज नगर पंचायत स्थित पीएचसी सह रेफरल अस्पताल परिसर में परिवार नियोजन मेले का शुभारंभ किया गया । मेले का उद्घाटन फीता काटकर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर राजेन्द्र प्रसाद ने किया । इस अवसर पर पीएचसी परिसर में मेला सा दिन भर लगा रहा ।जिसमें चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य कर्मियों ने परिवार नियोजन सम्बन्धी परामर्श मेले में आये लोगों को दिया गया तथा कॉन्डम,माला डी समेत परिवार नियोजन से सम्बंधित दवाईयां लोगों को निःशुल्क वितरित की गई तथा उसके उपयोग के तरीके एवं उसके लाभ को विस्तार पूर्वक बताया गया । इस अवसर पर पीएचसी प्रभारी ने बताया कि उक्त परिवार नियोजन पखवारा 11 से आगामी 31 जुलाई तक चलेगा जिसका शुक्रवार को शुभारम्भ हुआ । एचएम अनिल कुमार सिंह ने बताया कि परिवार नियोजन को ले बंध्याकरण के ऑपरेशन को ले एक दर्जन से अधिक लोगों ने पंजीकरण कराया , जिनका ऑपेरशन किया जाएगा । साथ ही इसके लिए सरकार के नियमानुसार बंध्याकरण कराने वालों को प्रोत्साहन राशि भी दी जाएगी ।मौके पर डॉक्टर एन. के.आर्या, डॉक्टर परवेज,बीसीएम शकील, जिला परिवार नियोजन कॉर्डिनेट अर्जुन कुमार समेत समस्त एएनएम,आशा कर्मी,सफदर अली समेत स्वास्थ्य कर्मी एवं मेले में आये महिला व पुरुष लोग उपस्थित थे ।
