रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 08 जुलाई 2021 : नोखा। थाना क्षेत्र के शिवपुर गाँव में पुलिस ने छापा मारकर 14 लीटर अवैध शराब के साथ बादल कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस को ऐसी सूचना मिली थी कि बादल कुमार अवैध देशी शराब तैयार कर बेचने के लिए फिराक में था। पुलिस ने गुप्त सूचना मिलने पर शिवपुर गाँव में सघन छापेमारी की। जिसमे बादल कुमार को गिरफ्तार किया गया। थानाध्यक्ष कृपाल जी ने बताया कि पुलिस अवैध शराब के खिलाफ लगातार अभियान चला रही हैं।
