रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 08 जुलाई 2021 : सासाराम : पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान की जयंती मनाई गई। इसकी अध्यक्षता लोजपा के पूर्व प्रत्याशी चंद्रशेखर पासवान ने की । मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित सम सोसाइटी ऑफ इंडिया के संस्थापक अध्यक्ष गिरिजा धारी पासवान ने कहा कि स्वर्गीय राम विलास पासवान देश के सर्वमान्य नेता थे । जो देश और समाज के लिए अनेक लोकहित में काम किया।
संसद भवन में संविधान निर्माता बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा लगवाने एवं भारत रत्न दिलाने में अहम भूमिका निभाई। वही कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे लोजपा नेता चंद्रशेखर पासवान ने उनके कार्यों की अहमियता को देखते हुए भारत सरकार से भारत रत्न देने की पुरजोर मांग की । रामविलास पासवान के जीवन पर विस्तृत रूप से प्रकाश डालने का काम किया। आगे लोहिया विचार मंच के संयोजक संजय यादव ने कहा कि पिछड़ों को 27% आरक्षण दिलवाने में महत्वपूर्ण योगदान रहा। जिससे पिछडी जाति आज हर क्षेत्र में विकास कर रही है।
कार्यक्रम का संचालन अखिल भारतीय अंबेडकर संघ के राष्ट्रिय अध्यक्ष अरविंद कुमार चक्रवर्ती किया । मौके पर भीम आर्मी के जिला अध्यक्ष श्री कृष्ण कुमार आनंद, राहुल पटेल ,सुजीत पासवान, राजेश कुमार ,काशी पासवान, अशोक पासवान, अनिल पासवान, लाल मोहन पासवान एवं लोग उपस्थित थे।
