रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 08 जुलाई 2021 : सासाराम : रोहतास जनता दल( यूनाइटेड ) के जिला अध्यक्ष नागेंद्र चंद्रवंशी जी के नेतृत्व में रोहतास जिला के कार्यकर्ताओं ने जनता दल( यू )के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय श्री रामचंद्र प्रसाद जी को केंद्रीय मंत्रिमंडल के विस्तार में कैबिनेट मंत्री इस्पात विभाग के मंत्री बनाए जाने पर काफी उल्लास के साथ बधाई देते हुए कहां की उनके नेतृत्व में देश तरक्की और उन्नति के नए मानदंड स्थापित करेगा ।

इसकी जानकारी देते हुए मुख्य प्रवक्ता रिंकू सिंह ने कहा कि जनता दल (यूनाइटेड) के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय श्री रामचंद्र प्रसाद सिंह जी को केंद्रीय मंत्री बनने पर हम सभी कार्यकर्ताओं के लिए गौरव का पल है इसके लिए बिहार के लोकप्रिय मुख्यमंत्री माननीय श्री नीतीश कुमार जी और प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी का आभार जताया । श्री नीतीश कुमार जी जिस प्रकार से पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष को केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल होने का फैसला किया वह सराहनीय एवं स्वागत योग्य है ।

पूर्व प्रदेश सचिव भाई अनिल सिंह ने कहा कि माननीय श्री रामचंद्र प्रसाद सिंह जी के कार्य कुशलता से हम सभी वाकिफ हैं और पूरा भरोसा है कि जिस प्रकार अपने मार्गदर्शन में पार्टी को मजबूती प्रदान की उसी प्रकार राष्ट्र एवं राज्य को मजबूती प्रदान करेंगे ।

मुख्य रूप से बधाई देने वालों में प्रदेश महासचिव श्रीमती अरुणा सिंह, रजिया कामिल अंसारी, सुनील रजक, रेणु कुशवाहा, रेहाना खातून,सविता नटराज, प्रमिला सिंह, शोभा चंद्रवंशी, बबन कुशवाहा, अमरेश चौधरी,राम परिखा सिंह, अलख निरंजन, अजय कुमार मिश्रा उर्फ डब्लू , सिकंजय सिंह, बदरे कामिल अंसारी, राकेश कुमार मुन्ना, संजय सिंह , तौसीफ आलम इत्यादि ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network