रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 08 जुलाई 2021 : डेहरी ऑन सोन । कोरोना महामारी से बचने के लिए हर व्यक्ति को करो ना का टीका यानी वैक्सीन लेना बहुत जरूरी है । उक्त बातें अकोढ़ी गोला जिला पार्षद नीतू सिंह, वरिष्ठ समाजसेवी राजीव रंजन सिंह उर्फ सोनू सिंह ने बातचीत क्रम में कही। नीतू सिंह ने कहा कि हम लोगों ने कोरोना का टीका लगवा लिया यह पूरी तरह सुरक्षित है वैक्सीन वही सोनू सिंह ने कहा कि पुराना महामारी से बचने के लिए वैक्सीन जरूरी है उन्होंने कहा कि महामारी से बचने के लिए 18 साल से ऊपर के सभी लोगों को वैक्सीन लेना जरूरी है। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि सरकार के द्वारा हर जगह शिविर लगाकर भी टीकाकरण किया जा रहा है उन्होंने ग्रामीणों से भी आगरा किया इसका कोई साइड इफेक्ट नहीं हो रहा है आप सभी निडर होकर वैक्सीन अवश्य लें।
