रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 07 जुलाई 2021 : नोखा। प्रखंड मुख्यालय सभा भवन में शिक्षक नियोजन को लेकर एक बैठक बुलाई गई जिसकी अध्यक्षता बीडीओ रामजी पासवान ने की। बैठक में बारह जुलाई को शिक्षक नियोजन को लेकर सभी पंचायत के मुखिया, पंचायत सचिव को प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान बीडीओ रामजी पासवान ने शिक्षक नियोजन में कानूनी प्रावधान तथा पंचायत सेवक और मुखिया की भूमिका के बारे में विशेष जानकारी देकर प्रशिक्षित किया। प्रशिक्षण के दौरान मुखिया उर्मिला देवी, कलावती देवी, पुष्पा देवी, रेणु देवी, चितरंजन तिवारी, असरफ अली,रिंकू देवी अशोक भारती, अशोक कुमार, पंचायत सचिव, दीनानाथ चौबे, मनोज कुमार, युगेन्द्र साह सहित कई लोग मौजूद थे।
