रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 07 जुलाई 2021 : दिल्ली : बुधवार को मंत्रिमंडल में फेरबदल का उद्देश्य समावेशी प्रतिनिधित्व सुनिश्चित करना और युवा नेताओं की भागीदारी में वृद्धि करना था । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नए मंत्रिमंडल को ‘ अब तक का सबसे कम उम्र ‘ करार दिया गया है क्योंकि मंत्रिमंडल की औसत आयु रिजिग के साथ कम हो जाती है । बुधवार को मंत्रिमंडल में कुल 36 नए मंत्री शामिल किए गए। 36 नए सदस्यों में मंत्रिमंडल की औसत आयु 76 वर्ष है । 36 नेताओं में न्यूनतम आयु 35 वर्ष और अधिकतम 69 वर्ष है। उत्तर बंगाल में राजबोंगशी नेता निशीथ प्रेमनिक मंत्रिमंडल में सबसे कम उम्र के नेता हैं । 36 नवनिर्वाचित नेताओं में से 5, 65-69 आयु वर्ग में आते हैं ।

आज इस्तीफा देने वाले 12 नेताओं में मंत्रिमंडल की औसत आयु 64 थी, जिसमें न्यूनतम आयु 50 वर्ष और अधिकतम 73 थी । कुल 8 सदस्य 65 से अधिक उम्र के थे, जिनमें 3, 70 से ऊपर थे । मंत्रिमंडल की कुल औसत आयु 61 वर्ष से घटकर 58 वर्ष हो गई है। 6 कैबिनेट मंत्रियों और राज्य के 14 मंत्रियों सहित कुल 20 सदस्य 50 साल से कम उम्र के हैं। मंत्रिमंडल में 36 नए मंत्रियो में से 6 महिलाएं और 30 पुरुष हैं । मंत्रिमंडल से बाहर हुए 12 नेताओं में से एक महिला थी और बाकी 11 पुरुष थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network