रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 06 जुलाई 2021 : नोखा। नगर परिषद नोखा के वार्ड नं तीन में सूर्यमंदिर के प्रांगण में जनसंघ के संस्थापक पं श्यामाप्रसाद मुखर्जी का जन्म दिवस भाजपा कार्यकर्ताओं ने धूमधाम से मनाया गया। सूर्यमंदिर प्रांगण में आयोजित एक कार्यक्रम में वक्ताओं ने उन्हें याद किया और कहा कि उन्होंने देश हित में कई ऐतिहासिक कार्य किए व पार्टी का गठन किया गया। अध्यक्षता करते हुए नगरध्यक्ष मनोज कुमार गुप्ता ने कहा कि पं श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने देश को सही दिशा में ले जाने के लिए जनसंघ का गठन किया गया जो कि बाद में भाजपा बनी और आज विश्व में सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी बन चुकी है। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने पं मुखर्जी के मार्गों पर चलने का संकल्प लिया। इस मौके पर मिष्ठान वितरित किया गया। कार्यक्रम में विजय , इन्द्रजीत ,अनुराग, मुकेश सिंह उमाशंकर प्रसाद, प्रदीप गुप्ता,आदि मौजूद थे।
