रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 06 जुलाई 2021 : नोखा। रेल पुलिस ने सोमवार को मुख्य बाजार के गोला रोड में संजय कम्यूटर बैंकिंग सेवा नामक दुकान के संचालक को अवैध ई-टिकट बनाने के जुर्म में गिरफ्तार किया है। रेल पुलिस ने नोखा थाना के सहयोग से कम्प्यूटर दुकान में धावा बोली और अनेक कागजात जब्त कर ली। पुलिस ने दुकानदार मौडीहा गांव के निवासी संजय कुमार गुप्ता को फर्जी आईडी बनाकर अवैध रूप से रेल टिकट काटने के आरोप में गिरफ्तार किया है।
रेल पुलिस के सब इंस्पेक्टर ने बताया कि संजय कम्प्यूटर बैंकिंग सेवा के नाम से कम्प्यूटर दुकान का संचालक संजय कुमार आईआरसीटी से बिना लाइसेंस लिए फर्जी आईडी बनाकर रिजर्वेशन टिकट बेच रहा था। रेलवे के साइबर ब्रांच ने मिली शिकायत की पुष्टि की, तो यह कार्रवाई की गई। वहीं, थानाध्यक्ष कृपाल ने बताया कि दुकान को सील कर दिया गया है।
