रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 06 जुलाई 2021 : बिक्रमगंज (रोहतास)। सूर्यपुरा थाना क्षेत्र के अलीगंज गांव में दो पक्षों के बीच मारपीट होने का मामला प्रकाश में आया है । मारपीट के संबंध में वादी उषा देवी के द्वारा स्थानीय थाना में अपने विपक्षी शिवानंद राम सहित अन्य चार लोगों को नामजद आरोपी बनाया है । इसकी जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि वादी के द्वारा दिए गए लिखित आवेदन के आधार पर उक्त आरोपी के विरुद्ध संबंधित मामला दर्ज करते हुए मामले से संबंधित स्थानीय पुलिस अनुसंधान में जुट गई है ।
