राष्ट्रीय जल मिशन के तहत जल शक्ति केंद्र का होगा निर्माण

रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 06 जुलाई 2021 : सासाराम। जल शक्ति मंत्रालय भारत सरकार के राष्ट्रीय जल मिशन ने वर्षा जल संचयन के लिए जलवायु एवं मृदा परिस्थितियों के उपयुक्त वर्षा जल संचय संरचना के निर्माण को बढ़ावा देने के लिए ‘कैच द रेन’ अभियान शुरू किया है। जिसे भारत सरकार के निर्देशानुसार दिनांक 22 मार्च 2021 से 30 नवंबर 2021 तक क्रियान्वित किया जाना है तथा इसमें जिले के सभी पंचायत एवं नगर निकायों को सम्मिलित किया जाएगा। इसी संदर्भ में मंगलवार को जिला पदाधिकारी धर्मेंद्र कुमार की अध्यक्षता में जिला समाहरणालय परिसर स्थित डीआरडीए सभागार कक्ष में एक अहम बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान डीएम ने उपस्थित पदाधिकारियों को जल शक्ति केंद्र निर्माण को लेकर कई दिशा निर्देश जारी किए तथा उन्होंने कहा कि सभी संबंधित पदाधिकारी आपसी समन्वय के साथ ससमय कार्य को पूर्ण कराना सुनिश्चित करेंगे। डीएम ने बताया कि मिशन का क्रियान्वयन ग्रामीण एवं शहरी दोनों क्षेत्रों में किया जाएगा। जिससे अधिक-से-अधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित कर जमीनी स्तर पर जल संरक्षण एवं वर्षा जल संचयन संरचनाओं का निर्माण किया जा सके।

उल्लेखनीय है कि जल शक्ति केंद्र की स्थापना जिला स्तर पर की जानी है। जिसको लेकर जिला स्तर पर नोडल पदाधिकारी के रूप में जिला पदाधिकारी तथा प्रखंड स्तर पर सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी नोडल पदाधिकारी के रूप में कार्य करेंगे। बैठक के दौरान उपविकास आयुक्त सुरेंद्र प्रसाद, निदेशक डीआरडीए मो मुमताज, वरीय उपसमाहर्ता चेतनारायण राय, जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी प्रवीण चंदन सहित अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network