परिजनों ने थानाध्यक्ष पर गोली मारने का लगाया आरोप
रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 06 जुलाई 2021 : नगरा : प्रखंड के निकटवर्ती गौड़ा ओपी थाना क्षेत्र के मझौलिया एवं तुलसी मोड़ के बीच छपरा मशरख मुख्य पथ हो हो रहे शादी के परिछावन कार्यक्रम में एक 50 वर्षीय महिला को गोली लग गई। मिल रही सूचनानुसार पुलिस सूत्रों की मानें तो गौरा ओपीध्यक्ष अपने सहकर्मियों के साथ सिविल ड्रेस में पल्सर से भाग रहे इनामी अपराधियों का पीछा कर रहे थे। इसी बीच पुलिस सूत्रों की माने तो अपराधियों ने पुलिस के ऊपर गोलियां भी चलाई थी तब तक बारात के लिए हो रहे परिछावन में महिलाओं का समूह सामने आ गया। जिसमें अपराधी महिलाओं के समूह में घुस गया। इसी बीच महिला को गोली लग गई। महिला को गोली कैसे लगी किसी को खास पता नहीं चला । लेकिन महिला के परिजनों ने आरोप लगाया कि गौरा ओपीध्यक्ष के द्वारा गोली मार दी गई है । इस बीच ग्रामीणों एवं प्रभारी के बीच कहासुनी भी हुई । कुछ लोगो ने यह बताया की प्रभारी चिल्ला चिल्ला कर कह रहे थे कि मैं कहीं नहीं भाग रहा हूं पल्सर से जो जा रहे हैं उन अपराधियों को आप लोग पकड़िए। लेकिन लोग ओपी अध्यक्ष पर आरोप लगाते रहे। घटना के बाद तुलसी मोड़ को ग्रामीणों ने टायर जलाकर जाम कर दिया तथा जिले से वरीय पदाधिकारियों को बुलाने के लिए मांग करते रहे।
घायल महिला को लेकर पुलिस पहुंची सदर अस्पताल छपरा, आईसीयू में हो चल रहा है इलाज
परिजनों ने गौरा ओपी प्रभारी के डी यादव पर गोली मारने का आरोप परिजन लगा रहे है। पुलिस ने बताया कि अपराधी के द्वारा चलाई गोली से महिला घायल हुई है। घटना गौरा ओपी थाना क्षेत्र के मझवलिया गाँव की है जहाँ एक वांटेड अपराधी राजेश का पीछा गौरा ओपी प्रभारी के डी यादव अपनी टीम के साथ कर रहे थे । गोली अपने भतीजे के बारात में शामिल बनियापुर थाना क्षेत्र के नदौवा निवासी शांति देवी के पीठ में लग है। गोली चलते ही अफरा तफरी मच गई । घायल महिला को पुलिस ने सदर अस्पताल पहुंचाया जहाँ उसका इलाज आईसीयू में चल रहा है डॉक्टरों ने बताया कि महिला खतरे से बाहर है। वही घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने गौरा बनियापुर मुख्य मार्ग को एसएच 90 पर तुलसी मोड़ के पास आगजनी करते हुए जाम कर दिया है।घटनास्थल पर विभिन्न थानों की पुलिस एवं जिले से वरिया अधिकारी पहुंच गए है।समाचार प्रेषण तक रोड जाम था।
