रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 30 जून 2021 : दावथ : दावथ नगर पंचायत कोआथ में बीस दिन पूर्व मारपीट में एक युवक की मौत के मामले दो नामजद आरोपीयों ने आज बुधवार को न्यायालय में सरेंडर कर दिया। इस मामले में कुल सात लोगों को नामजद बनाया गया है।
थानाध्यक्ष अतवेंद्र कुमार ने बताया सूचना मिली है कि नगर पंचायत कोआथ निवासी प्रदीप कुमार सिंह व पप्लू कुमार बिक्रमंज कोर्ट में सरेंडर किया है। विदित हो कि विगत दो जून को मारपीट किया गया था। जिसमें इलाज के दौरान नबाबगंज निवासी योगेन्द्र सिंह का 24 वर्षीय पुत्र राजेश कुमार की मौत हो गई थी। गुस्साए स्वजनों व ग्रामीणों ने बभनौल अड्डा समेत कई जगहों पर जाम कर दिया था।
