सभी प्रखंडों में ब्यापक तौर पर पौधे लगवाने का दिशा निर्देश दिया

रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 30 जून 2021 : बिक्रमगंज (रोहतास) : जन जीवन हरियाली पौधा रोपण को लेकर डीएम धर्मेन्द्र कुमार ने बुधवार को अनुमंडल क्षेत्र का दौरा किया। जिसको लेकर उन्होंने बिक्रमगंज स्थानीय शहर के नव निर्मित प्रखंड कार्यालय परिसर में अधिकारियों के साथ एक बैठक की।

बैठक में चर्चा करते हुए उन्होंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा चलाये जा रहें जन जीवन हरियाली पौधा रोपण तहत पूरे बिहार 5 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य है। जिसका मुख्य उद्देश्य पर्यावरण को शुद्ध रखना है। ताकि आज वर्तमान समय में पेड़ पौधों की अत्यधिक कटाई होने के कारण वायुमंडल में ऑक्सीजन की क्षमता कम होती जा रही है। जिस कारण आज सभी लोगों के जीवन के उपर खतरा मंडरा रहा है। जो आज पूरे भारत में कोरोना संक्रमण वायरस के चपेट में आने से लाखों लोगों की ऑक्सीजन की कम होने के कारण सांसे थम गई। इसलिए समाज के सभी लोगों संकल्प लेनी चाहिए कि “अपनी जीवन बचानी है तो एक पौधा जरूर लगानी है।

दूसरी तरफ उन्होंने ने एसडीएम विजयंत को अन्य अधिकारियों को दिशा निर्देश देते हुए बताया कि अनुमंडल क्षेत्र के सभी प्रखंडों में जन जीवन हरियाली तहत अपने क्षेत्रों में मनरेगा योजना तहत अधिक मात्रा में वृक्षारोपण कराए। साथ ही साथ नव निर्मित बिक्रमगंज प्रखंड कार्यालय में बिजली,पानी, मुख्य सड़क सहित अन्य असुविधा को जल्द पूरा कराने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर विभिन्न प्रखंडों के बीडीओ, सीओ, मनरेगा पदाधिकारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network