सासाराम जिले में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में पुलिस ने लगभग 8 दर्जन से अधिक अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है इसकी जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने बताया कि अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में 102 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है | उन्होंने बताया कि भारी मात्रा में शराब भी बरामद किया गया है |
एसपी ने कहा कि सभी थानाध्यक्षों को निर्देश दिया गया है कि शराब माफिया पर कड़ी कार्रवाई करें | साथ ही थाना क्षेत्र में फरार अपराधियों को तत्काल गिरफ्तार करें | यह अभियान लगातार जारी रहेगा | एसपी ने कहा कि अवैध खनन के खिलाफ भी अभियान लगातार चलाया जा रहा है |खनन से जुड़े माफिया को भी गिरफ्तार करने का निर्देश दिया गया है |
