रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 28 जून 2021 : नोखा। नोखा प्रखंड क्षेत्र में एक ओर जहां सरकार कोविड 19 के टीकाकरण को लेकर क्षेत्र में लोगों को जागरूक करने की अभियान चला रही है, वहीं दूसरी ओर पीएचसी में कोरोना 19 का वैक्सीन नहीं रहने के कारण टीकाकरण कार्य बाधित है। इससे लोगों में मायूसी है। खासकर 18 प्लस के लोग मायूस हैं। सोमवार को करीब 12.30 बजे पीएचसी का जायजा लिए तो देखा कि कई लोग वैक्सीनेशन के बारे में पूछ रहे हैं। पीएचसी में कोविड 19 वैक्सीनेशन कार्य बाधित था।
इस बावत प्रभारी चिकित्सक अजय प्रताप व बीएचएम रिजवान आलम ने बताया कि पीएचसी को कोविड का टीका नहीं है। इस कारण टीकाकरण कार्य बाधित है। प्रभारी ने बताया कि जिला से वैक्सीन प्राप्त होते ही टीकाकरण कार्य शुरू हो जायेगा। उन्होंने एक-दो दिन में वैक्सीन आने की संभावना व्यक्त की है।
