रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 28 जून 2021 : संझौली (रोहतास)। थाना क्षेत्र से गुजरने वाली बक्सर – राजवाहा से पुलिस ने सोमवार सुबह लगभग 11 बजे अमेठी गांव के समीप एक ट्रक ड्राइवर द्वारा अंग्रेजी शराब राजवाहा में फेंके जाते देख स्थानीय लोगों ने लूटने की भरपूर कोशिश की । तभी किसी व्यक्ति द्वारा सूचना मिलते ही पुलिस ने लोगो को खदेड़ कर राजवाहा से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब जब्त किया । थानाध्यक्ष शंभू कुमार ने बताया कि स्थानीय लोगों के अनुसार एक ट्रक पर लदा हुआ अंग्रेजी शराब ट्रक का ड्राइवर अमेठी गांव के समीप बक्सर राजवाहा में फेंक कर भाग निकला ।
अनुमान लगाया जा रहा है कि शराब का धंधेबाज को पुलिस आने की सूचना मिल चुकी थी । ट्रक ड्राइवर द्वारा राजवहा में शराब फेके जाते देख स्थानीय लोगों ने शराब लूटने की कोशिश की । लेकिन पुलिस को आते देख लोग भाग खड़े हुए । तत्पश्चात राजवाहा से पुलिस बल के जवानों के सहयोग से शराब को बाहर निकाल जब्त किया गया । थानाध्यक्ष की माने तो 1504 बोतल में 530 लीटर शराब जब्त किया गया है तथा धंधेबाज को शिनाख्त करने की कोशिश जोरों पर की जा रही है ।
