वाहनो का आवागमन घंटो रहा प्रभावित
रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 27 जून 2021 : शिवसागर रोहतास : प्रखंड क्षेत्र के मलवार एनएच 2 पर स्थित टोल प्लाजा पर शनिवार की देर रात हो रही तेज बारिश के दौरान अचानक अकाशीय विजली गिर पड़ा.जिससे टोल प्लाजा पर लगा लाखो रुपये का इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम ध्वस्त हो गया. ट्रैफिक सिस्टम कुछ देर तक पुरी तरह बंद हो गया. हालांकि रात में ही टोल के सभी पदाधिकारी रात में ही पहुंच गये और इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम को तत्परता दिखाते हुए ठिक करा ट्रैफिक को शुरु करा दिया गया. इसकी जानकारी देते हुए टोल प्रबंधक निशांत राज ने बताया कि घटना में सभी कर्मी सुरक्षित है. हालांकि इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम को भारी नुकसान पहुंचा हैं.
