रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 27 जून 2021 : नोखा। नगर परिषद नोखा की आबादी लगभग चालीस हजार से ज्यादा है। नगर परिषद नोखा की सफाई की व्यवस्था एक एनजीओ के जिम्मे है। जिसे दो पाली में सफाई कार्य करना है। नगर परिषद नोखा ने विभिन्न नालों की उड़ाही व सफाई का कार्य भी उसी से कराता है हालांकि नगर परिषद नोखा के पास वर्तमान में एक जेसीबी, बॉबकट, एक ट्रैक्टर व दो ट्रीपर है जो पूरे शहर की सफाई करने के लिए नाकाफी है। नगर परिषद नोखा के सूत्रों के मुताबिक नगर की बेहतर सफाई व्यवस्था व नालों की उड़ाही के लिए एक जेसीबी, चार ट्रीपर, व ट्रैक्टर, स्किड लोडर व पोकलेन की आवश्यकता है। नगर के विभिन्न वार्डों में जलजमाव की समस्या से निबटने के लिए नगर परिषद प्रशासन द्वारा पिछले महीने नालों की उड़ाई का कार्य शुरू किया गया था।
बरसात निकट होने के बावजूद नगर परिषद प्रशासन की यह तैयारी कच्छप चाल से चल रही है यही कारण है कि हाल में नगर परिषद मुख्य पार्षद पम्मी वर्मा द्वारा वार्ड 10 में बोल बम के समीप व सब्जी मंडी से दहासील मुख्य नालों की उड़ाही व मरम्मत का कार्य बरसात से पूर्व कराने को लेकर नगर कार्यपालक पदाधिकारी को पत्र लिखा गया है उप मुख्य पार्षद राजेंद्र कुमार सिंह ने स्ट्रोम वाटर ड्रेनेज सिस्टम बनवाने की मांग को लेकर नगर विकास एवं आवास विभाग के प्रधान सचिव को पत्र भी लिखा है । नगर की सफाई पर प्रत्येक महीने 14 लाख रुपए खर्च किए जाते हैं। इसी बजट से नालों की उड़ाही डोर टू डोर कचरे का उठाव भी शामिल है।
कार्यपालक पदाधिकारी बसंत कुमार का कहना है कि नगर की सफाई व्यवस्था के तहत ही नालों की उड़ाई का कार्य भी किया जाता है। शहर का जलजमाव से निजात दिलाने के लिए विभिन्न वार्डों में नाला उड़ाही का काम जारी है वार्ड 10 में टेंडर हो गया है, शीघ्र ही सड़क का निर्माण कार्य शुरू होगा।
