दो लोग घायल चिंताजनक स्थिति में वाराणसी रेफर
रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 27 जून 2021 : करगहर : करगहर थाना क्षेत्र के बभनी गांव में रविवार को पैसे के लेन देन को लेकर दो पक्षों के बीच हुए विवाद में बीच बचाव करने गये एक अधेड को एक पक्ष की ओर गोली मार दी गयी.गोली लगने से घायल ब्यक्ति को परिजनों द्वारा इलाज के लिए सासाराम सदर अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार करने के बाद उसे वाराणसी रेफर दिया.घायल ब्यक्ति बभनी निवासी भिखारी प्रजापति का 50 वर्षीय बेटा देवेंद्र प्रजापति उर्फ भोला प्रजापति है.घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुचे प्रभारी थानाध्यक्ष बिंदा लाल ने घटना स्थल का मुआयना व घटना के बारे में घायल के परिजनों से विस्तृत जानकारी ली.घटना के संबंध में प्रभारी थानाध्यक्ष ने बताया कि बभनी निवासी मुकेश प्रजापति व उमेश सिंह के बीच तीन सौ रुपए की लेन देन हुई थी.
रविवार को उसी पैसे को लेकर उमेश सिंह व मुकेश प्रजापति के बीच कहा सुनी हो रही थी. अवाज सुनकर मुकेश प्रजापति का चचेरे भाई देवेंद्र प्रजापति उर्फ भोला प्रजापति वहां आकर दोनों पक्ष के लोगों को समझा बुझा कर बीच बचाव करने लगे इसी दौरान उमेश सिंह का भाई दिनेश सिंह ने अवैध हथियार से भोला प्रजापति पर पिछे से गोली चला दिया.गोली देवेंद्र प्रजापति उर्फ भोला प्रजापति के पीठ में जा लगी जिससे वे गंभीर रुप घायल होकर जमीन पर गिर पडे.इस दौरान दोनों पक्ष के बीच हुई लाठी डंडे की मारपीट में मुकेश प्रजापति व भोला प्रजापति का बेटा दीपक कुमार भी घायल हो गये.जिनका इलाज सासाराम सदर अस्पताल में चल रहा है.थानाध्यक्ष ने कहा कि गोली मारने के बाद दिनेश सिंह व उमेश सिंह फरार हो गये है.जिनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
