सदर अस्पताल सहित सभी सरकारी कार्यालय परिसर जलमग्न, जलापूर्ति सेवा भी दो दिनों से ठप
रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 27 जून 2021 : सासाराम। ‘जल हीं जीवन है’ कहावत तो आपने सुनी होगी लेकिन आज रोहतास जिला मुख्यालय सासाराम में शहरवासियों को कहावत के विपरीत परिस्थितियों का सामना करना पड़ रहा है। पूरा शहर जल की अधिकता से बीते कई दिनों से त्रस्त है। दरअसल शनिवार की रात हुई झमाझम बारिश से मौसम सुहाना हो गया तथा उमस भरी गर्मी से लोगों को बड़ी राहत मिली।
लेकिन दुसरी तरफ बारिश से शहर की स्थिति और भी नारकीय हो गई। दो-तीन घंटे की तेज बारिश से हीं शहर की लगभग सभी मुख्य सड़कें लबालब भर गई। धर्मशाला रोड, चौखंडी, गांधी नीम,चौक बाजार, नवरतन बाजार, गोला रोड, बौलिया रोड, गौरक्षणी, शेरगंज आदि इलाकों में जलजमाव से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। कीचड व गंदे नाले के पानी में लोगों का चलना दुश्वार हो गया। शहर के मुख्य बाजार धर्मशाला रोड व चौखंडी पथ में तो जलजमाव का विकराल रूप देखने को मिला। बारिश व नाले का पानी कई दुकानों के अंदर तक प्रवेश कर गया जिससे दुकानदारों को काफी क्षति हुई। कई दुकानदार पूरे दिन मोटर के सहारे अपनी दुकानों से पानी निकालते दिखे। कोविड-19 महामारी काल में लॉक डाउन का दंस झेल रहे बाजार की हालत पहले से ही खस्ता है वही जलजमाव व बारिश ने बाजारों की रौनक को भी छीन लिया है। जलजमाव के बीच आवागमन कर रहे राहगीरों को सड़क पर पड़े गड्ढों एवं खुले नालों का भी डर सता रहा है। और इन सब के लिए नगर निगम की निष्क्रियता, उदासीनता एवं लापरवाही को वजह मानना गलत नहीं होगा।
नगर परिषद द्वारा हीं समय पर शहर के सभी नालों की सफाई नहीं कराने के कारण जलजमाव की समस्या ने विकराल रूप धारण कर लिया है। हालांकि नगर परिषद ने शहर के कुछ नालों की सफाई कराई थी लेकिन अच्छे से नालों की उडाही नहीं होने से वहां भी जलजमाव की समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं। शहर के बौलिया रोड एवं न्यू एरिया मोहल्ले में बिना बारिश के हीं सड़कों पर गंदे नाले के पानी का जमाव सालों भर रहता है। जिसके कारण प्रतिदिन शहरवासी जलजमाव के बीच होकर गुजरते हैं। वहीं दूसरी ओर जिला समाहरणालय, सदर अस्पताल, नगर परिषद सहित शहर के लगभग सभी सरकारी कार्यालय परिसर भी जलमग्न दिखे। कचहरी, प्रखंड कार्यालय, बस स्टैंड, कलेक्ट्रेट परिसर आदि जगहों का मंजर देखते ही बन रहा था।
दिलचस्प बात यह है कि कोरोनावायरस संक्रमण काल के इस दौर में भी सदर अस्पताल परिसर जलजमाव से अछूता नहीं है। परिसर स्थित सभी विभागों के अंदर दो से 3 फुट पानी घुस गया है जिससे पूरा अस्पताल परिसर का नजारा झील में तब्दील हो गया है। ऐसे में शहर की गंदगी एवं जलजमाव ने संक्रमण के खतरे को दोगुना कर दिया है तथा नगर परिषद की पोल भी पूरी तरह खुल चुकी है। साथ हीं जलापूर्ति सेवा की बात करें तो पूरे शहर में बीते 2 दिनों से पेयजल आपूर्ति सेवा भी पूरी तरह से ठप्प है। लोग पीने के पानी के लिए पैसे खर्च कर दर-दर भटक रहे हैं। बोतलबंद पानी एवं चापाकल की दौड़ लगा कर लोग अपनी प्यास बुझा रहे हैं लेकिन इन सब की सुध लेने वाला कोई नहीं है। विभागीय अधिकारी से लेकर जनप्रतिनिधि तक सभी चुप्पी साधे हुए हैं। शहर वासियों को उनके हाल पर छोड़ दिया गया है तथा किसी के द्वारा भी कोई ठोस पहल नहीं की जा रही है।
