ग्रामीण ने बताया चोर परिजनों ने कहा सड़क को लेकर था विवाद
रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 27 जून 2021 : अररिया : अररिया के जोकीहाट थाना क्षेत्र में चकई गांव में भीड़ ने एक चोर की पिट-पिट कर हत्या कर दी तश्वीर में देखा जा सकता है कि कैसे ग्रामीणों ने पहले तो चोर के पैर बांधा और फिर पिट पीटकर कर गंभीर रूप से घायल कर दिया जिसके बाद ग्रामीणों के द्वारा ही इलाज के लिये रेफरल अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया जहा इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी ।
घटना के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं मृतक युवक शोएब के पिता का कहना है कि गांव में सड़क बनाने को लेकर पूर्व से विवाद था इसी वजह से गांव वालों ने घटना को अंजाम दिया है। मृतक के पिता का कहना है कि शोएब गांव दूध लेने गया हुआ था गांव के चौकीदार ने बताया कि जिस गांव में घटना घटी उसी गांव के लोगों ने शव को जोकीहाट रेफरल अस्पताल पहुँचाया। इस पूरे मामले में एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने बताया कि यह चोरी करने गया था उसी में घटना को अंजाम दिया गया एसडीपीओ ने बताया कि मृतक के परिजनों से संपर्क किया जा रहा है। कानून को अपने हाथ मे लेने वालों पर करवाई की जाएगी।
