रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 26 जून 2021 : बिक्रमगंज : जिला मानसिक स्वास्थ्य इकाई, रोहतास द्वारा आज उप कारा बिक्रमगंज में मानसिक रूप से बीमार बंदियों को मनोचिकित्सकीय प्रबंधन सिखाने हेतु नैदानिक मनोवैज्ञानिक डॉ. विप्लव कुमार सिंह एवं टोबैको मनोवैज्ञानिक मानसी कुमारी द्वारा समस्याओं को विस्तारपूर्वक जान कर उचित नैदानिक प्रबंधन व मनोपरामर्श दिया गया। डॉ. विप्लव ने मानसिक समस्याओं से ग्रस्त लोगों के दिनचर्या तथा प्रेरणात्मक सपोर्ट बराबर देते रहना आवश्यक बताया। इससे मरीज जल्दी स्वस्थ होने कि तरफ तेजी से बढने लगते हैं। मस्तिष्क में नकारात्मक विचार ज्यादा और जल्दी हावी हो जाते हैं, हमें इनका प्रबंधन कर सकारात्मक भाव को बढ़ाना होता है। जितना सफल प्रबंधन सीख पायेंगे, उतना मानसिक स्वास्थ्य को ज्यादा से ज्यादा ठीक कर पायेंगे।

गौरतलब है कि मनोरोग विभाग द्वारा सप्ताह में एक दिन उम्मीद कार्यक्रम के तहत बिक्रमगंज कारा में भी अब मानसिक रोगियों को मनोचिकित्सकीय परामर्श व प्रबंधन दिये जायेंगे हैं। इसी के तत्त्वावधान में आज बिक्रमगंज कारा में मानसिक समस्याओं से ग्रसित रोगियों के समस्याओं का गहराई से अध्ययन किया गया और समस्याओं के नैदानिक प्रबंधन के तरीकों से अवगत कराया गया, ताकि रोगी जल्द स्वस्थ हो सकें।

डॉ. विप्लव सिंह ने बताया की कारा में आज 15 मानसिक रोगियों की जाँच व मनोचिकित्सकीय प्रबंधन सिखाये गयें। इस अवसर पर मंडल कारा अधीक्षक किरण निधी, उपाधीक्षक शंभू दास, सहित सुनील कुमार, अजीत कुमार केशरी, आदि पदाधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network