रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 25 जून 2021 : डेहरी ऑन सोन । रोहतास पुलिस पूर्ण शराबबंदी लागू कराने हेतु जिले में अवैध शराब के सेवन/निर्माण/बिक्री/भंडारण/परिवहन/शराब तस्करों/शराब व्यवसायियों/ शराब माफियाओं के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई एवं गिरफ्तारी हेतु विशेष समकालीन अभियान चला रही है । गुरुवार को मध निषेध बिहार पटना से रोहतास पुलिस को गुप्त सूचना मिली की नटवार थाना अंतर्गत बेलारी में अवैध शराब का बिक्री किया जा रहा है। इस सूचना का सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु थानाध्यक्ष नटवार थाना को पुलिस बल के साथ भेजा गया। सत्यापन एवं छापेमारी के दौरान बेलारी गांव से डिसूजा पासवान, पिता रामविलास पासवान, सा0- बेलारी,थाना-नटवार, जिला- रोहतास को 4.68 लीटर देशी शराब एवं 3 लीटर देशी महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में कांड दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

दूसरी घटना मे पुलिस अधीक्षक, रोहतास को गुप्त सूचना मिली की डालमियानगर ओ0पी0 अंतर्गत गंगौली एवं उगरा में भारी मात्रा में अवैध महुआ शराब का निर्माण किया जा रहा है। इस सूचना का सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु थानाध्यक्ष डालमियानगर ओ0पी0 को पुलिस बल के साथ गंगौली एवं उगरा में भेजा गया। सत्यापन एवं छापेमारी के दौरान गंगोली एवं उगरा से 800 लीटर महुआ पास को बरामद कर विनष्ट किया गया है। इस संबंध में संबंधित के विरुद्ध कांड दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। रोहतास पुलिस पूर्ण शराबबंदी को सख्ती से लागू कराने हेतु लगातार कड़ी कार्रवाई कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network