रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 25 जून 2021 : सासाराम। जिले में लॉकडाउन, वैक्सीनेशन एवं कोविड-19 जांच की गति ने रोहतास जिले को अब संक्रमण मुक्ति के कगार पर लाकर खड़ा कर दिया है। दरअसल बीते कई दिनों से जिले में संक्रमित मरीजों के आंकड़ों में भारी गिरावट देखी जा रही है तथा शुक्रवार को भी सिर्फ एक व्यक्ति कोविड पाजिटिव पाया गया। जिससे जिले के सक्रिय संक्रमित मरीजों की संख्या भी काफी कम हो गई है तथा लगातार संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट रहे है।
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को जिले से मात्र एक नए कोरोना संक्रमित मरीज की पुष्टि हुई तथा सक्रिय संक्रमित मरीजों का आंकड़ा घटकर 28 तक आ पहुंचा। 26 संक्रमित मरीज रोहतास जिले एवं शेष 2 अन्य जिलों से है। इस दौरान सासाराम रेलवे स्टेशन पर भी 167 यात्रियों की कोविड जांच की गई। जिनमें से कोई भी यात्री पॉजिटिव नहीं पाए गए हैं। हालांकि जिले में अब तक 24 मरीज होम आइसोलेशन में कोरोनावायरस से जंग लड़ रहे हैं तथा जमुहार स्थित नारायण मेडिकल कॉलेज एवं डेडीकेटेड कोविड-19 हेल्थ केयर सेंटर में चार-चार मरीज इलाजरत हैं।
बताते चलें कि आज तकरीबन 2 मरीज स्वस्थ होकर अपने-अपने घर को लौट गए तथा संक्रमित मरीजों के घटते आंकड़े एवं ठीक होने वाले मरीजों की बढ़ती संख्या लोगों को सुकुन दे रहे हैं। महामारी के कारण अनलाक की प्रक्रिया के दौरान जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग लगातार लोगों से टीकाकरण अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील कर रहा है। जिससे संक्रमण के किसी भी अनचाहे प्रसार को रोका जा सके तथा जिले वासियों को भी कोविड-19 के खिलाफ जारी जंग में अपने एवं अपने परिवार का टीकाकरण सुनिश्चित कर जिला प्रशासन को सहयोग करते हुए सतर्कता बरतनी होगी। जिससे इस वैश्विक महामारी पर नियंत्रण पाया जा सके।
