रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 24 जून 2021 : नोखा। नवगठित नोखा नगर परिषद क्षेत्र के लोगों को कई चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है एक तरफ नगर पंचायत से नगर परिषद में अपग्रेड किया गया तो लोगों को सभी तरह के टैक्स बढ़ गए लेकिन सुविधाएं आज भी नगर परिषद की नहीं मिल रही है दूसरी बात हाल के दिनों में हो रही बारिश ने नगर परिषद की सफाई (नाला उड़ाही) की कलई खोलकर रख दी है । 24. 44 वर्ग किलोमीटर एरिया में फैले नगर परिषद नोखा की आबादी 40 हजार 127 है वहीं शहर की होल्डिंग संख्या 9 हजार 5 सौ हैं।
हाल में नगर पंचायत से नगर परिषद में अपग्रेड नोखा नगर पंचायत के वार्डों की संख्या फिलवक्त 15 है परंतु नए परिसीमन में घोषणा पंचायत के जुड़ने से 8 और वार्डो के बढ़ने की संभावना है नगर की सफाई व्यवस्था पीवीएस फैसिलिटी मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड एनजीओ के जिम्मे सौंपी गई है सफाई कार्य के लिए प्रति माह 14 लाख रुपये खर्च हो रहे हैं सफाई के लिए 105 कर्मियों को लगाया गया है नालों की उड़ाही व सफाई तथा डोर टू डोर कचरा उठाव का कार्य भी इन्हीं कर्मियों द्वारा किया जाता है नगर परिषद में सफाई कार्य के लिए 40 हैंड ट्रॉली, 30 रिक्शा व 4 ई रिक्शा के अलावे एक जेसीबी एक बॉबकट,एक ट्रैक्टर व दो ट्रीपर है स्वच्छता सर्वेक्षण में राज्य में दूसरा स्थान पर रहने वाले नगर पंचायत नोखा के नगर परिषद में अपग्रेड होने के बाद नगर परिषद से नागरिकों की उम्मीदें बढ़ी है वर्तमान नगर परिषद में प्रखंड के घोसिया पंचायत को शामिल किया गया है इससे नए परिसीमन में वार्डों की संख्या भी बढ़ने की संभावना है नगर क्षेत्र का एरिया बढ़ने के साथ ही नगर परिषद की चुनौतियां भी बड़ी है।
नगर परिषद मुख्य पार्षद पम्मी वर्मा ने बताया कि जलजमाव की समस्या से निजात को लेकर विभिन्न वार्डों में नालों की उड़ाही व सफाई का कार्य तेजी से कराया जा रहा है पानी के निकास के लिए स्ट्राम वाटर ड्रेनेज सिस्टम निर्माण के लिए प्रस्ताव पारित किया गया है।
