रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 24 जून 2021 : नोखा। रोहतास जिले के चावल संग्रह केंद्र नोखा बाजार समिति अपनी बदहाली पर आँसू बहा रहा है। ट्रक जाने के लिए एक मात्र रास्ता यहीं बचा हुआ है जो पूरी तरह गढ़े में तब्दील हो गया है जिससे ट्रक को प्रतिदिन आने जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। नोखा बाजार समिति में बने गोदाम में पूरे रोहतास जिले का चावल संग्रह कर उसको पीडीएस दुकानदारों को दिया जाता हैं। प्रतिदिन कम से कम दो दर्जन से ज्यादा ट्रक आते जाते हैं। लेकिन सरकारी उपेक्षा के कारण गोदाम तक पहुंचने वाले सड़क मार्ग पूरी तरह गढ़े में तब्दील हो गया हैजिससे ट्रक और चावल जमा करने वाले मिल मालिकों को आने जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। क्यों कि वाहन चालक रास्ते को देखकर वहाँ जाने से इंकार कर देते हैं। बाजार समिति के प्रांगण में बरसात के दिनों में पानी जमा हो जाता हैं। जिससे चावल लड़े वाहन को खड़ा करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। गोदाम के आस पास पानी लगने के कारण मिट्टी दलदल हो जाती हैं। जिससे ट्रक को धंसने की आशंका चालक को बनी रहती हैं।
