रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 24 जून 2021 : नौहट्टा। प्रखंड क्षेत्र के आनंदिचक मध्य बिद्यालय में असमाजिक तत्वो द्वारा नल लाइट दरवाजा बिजली का तार व होल्डर गायब करने का मामला आया है प्रधानाध्यापक सन्तोष कुमार ओझा ने बताया कि सुबह जब हम बिद्यालय पहुँचे तो देखा कि सोलह एलईडी लाइट व होल्डर कैम्पस में लगे बिजली का तार पानी टँकी का नल गायब है साथ ही शौचालय का दरवाजा क्षतिग्रस्त कर दिया गया है श्री ओझा ने इसकी जानकारी बीडीओ अनुराग आदित्य को दी और स्थानीय जनप्रतिनिधियों से भी कहा।
