रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 23 जून 2021 : बिक्रमगंज(रोहतास)। प्रखंड काराकाट के विकास मित्र रविकांत कुमार , आरती कुमारी , शारदा देवी , लालमुनी देवी , धर्मेन्द्र कुमार , कुमारी पूनम, कुमारी नीतू , गिरधर लाल , दयानंद राम एवं विकास मित्र के परिवार के द्वारा उत्साह पूर्वक कोरोना वैक्सीन का टीका राम रूप उच्च माध्यमिक विद्यालय गोडारी में स्वास्थ्य कर्मी एएनएम किरण बाला एवं उर्मिला कुमारी के द्वारा वैक्सीन दिया गया । खबर लिखे जाने तक 60 लोगों के द्वारा कोरोना वैक्सीन का टीका लिया गया ।
