रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 23 जून 2021 : बिक्रमगंज(रोहतास)। थाना क्षेत्र के जमोढी गांव के समीप मंगलवार की देर शाम स्थानीय पुलिस ने तीन शराबियों को गिरफ्तार किया । घटना के संबंध में प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष मोहम्मद खुर्शीद आलम ने बताया कि तीनो शराबी मनु सिंह , कृष्णा मेहता एवं मधु सिंह सभी भोजपुर जिला के तरारी प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत करथ गांव निवासी बताए जाते है । जो बिक्रमगंज थाना क्षेत्र के जमोढी गांव के मुख्य सड़क के किनारे अंधेरे की आड़ में शराब पी रहे थे । जिसकी गुप्त सूचना स्थानीय थाना की गस्ती दल पुलिस को मिलते ही घटना स्थल पहुंच तीनों को रंगेहाथों 5 लीटर देशी शराब के साथ धर दबोचा । दूसरी तरफ थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार हुए तीनों शराबी देशी शराब की बिक्री करने के लिए कही जा रहे थे । जिन तीनों आरोपियों को संबंधित मामला दर्ज करते हुए कांड संख्या 195/21 के आलोक में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया ।
