रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 23 जून 2021 : बिक्रमगंज(रोहतास)। डिहरी-नासरीगंज मुख्य पथ पर जमुआ गांव के पास तेज रफ्तार से आ रही ट्रक ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी , एक की मौत , दूसरा जख्मी , ट्रक जब्त , चालक फरार । सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यह घटना बुधवार की सुबह लगभग 6:30 बजे के आसपास घटित होने की बात बताई जा रही है । जैसे ही इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को मिली त्वरित कार्रवाई करते हुए घटनास्थल पहुंच दोनों जख्मी युवक को प्राथमिक इलाज के लिए पुलिस द्वारा नजदीकी अस्पताल में ले ही जा रहे थे कि अस्पताल में ले जाने के क्रम में रास्ते मे ही अकोढ़ी गोला थाना क्षेत्र के बराढी निवासी 28 वर्षीय पवन कुमार की मौत हो गई । दूसरा जख्मी युवक उक्त थाना क्षेत्र के 21 वर्षीय अंकित कुमार सोनी को डेहरी ऑन सोन के निजी क्लीनिक में प्राथमिक इलाज के लिए भर्ती कराया गया । वहीं मृतक के परिजनों के समक्ष स्थानीय पुलिस द्वारा कागजी प्रक्रिया पूरी कर शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम कराने के लिए सदर अस्पताल सासाराम भेज दिया गया । इस संदर्भ में जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष अनिल प्रसाद ने बताया कि इस घटना के मामले में घटनास्थल से ट्रक को जब्त कर लिया गया है । उन्होंने बताया कि घटना को अंजाम देकर चालक भागने में सफल रहा ।
