रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 22 जून 2021 : डेहरी ऑन सोन । रोहतास जिले में पुलिस ने एक सप्ताह के अंदर विभिन्न थाना क्षेत्रों से कई कांडों में 92 अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। वही 9 हजार लीटर अंग्रेजी और 291 लीटर महुआ शराब जप्त की गई है। पुलिस ने इस दौरान 10 मोटरसाइकिल दो ट्रक एक कार बरामद किया है ।
रोहतास के पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने जानकारी देते हुए बताया कि डालमियानगर थाना क्षेत्र में 10 लीटर महुआ शराब के साथ बबलू पांडे को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया ।जबकि राजपुर थाना क्षेत्र में 900 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ एक मोटरसाइकिल विजय प्रसाद को गिरफ्तार किया गया है। दरिहट थाना के हुरका गांव के समीप एक ट्रक पर लदा 4170 लीटर अंग्रेजी शराब पुलिस ने जप्त किया है ।करगहर थाना क्षेत्र में नीतीश कुमार सिंह बब्बन सिंह को 12 लीटर महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है। वही डेहरी थाना क्षेत्र में अनिल पासवान को 15 लीटर महुआ शराब के साथ पकड़ा गया है।
सासाराम थाना क्षेत्र में पुलिस ने 48 लीटर देसी शराब एक मोटरसाइकिल एक ट्रक को जप्त किया है। पुलिस ने परसथुआ पुलिस ने धीरेंद्र राम को 3600 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया है ।सासाराम नगर थाना पुलिस ने अमरजीत सहित 7 अपराधियों को चार मोटरसाइकिल 5 मोबाइल और 10 लीटर महुआ शराब के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। नटवर पुलिस ने 5 लीटर देसी शराब और एक कार सहित इंदरजीत सिंह प्रमोद सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। डेहरी में पुलिस ने दस लीटर देसी शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
