रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 22 जून 2021 : बिक्रमगंज(रोहतास)। प्रखंड काराकाट के मुख्यालय गोडारी के सामुदायिक भवन पर उक्त प्रखंड अंतर्गत सभी वार्ड सदस्य एवं पंच के साथ बैठक मुख्यमंत्री बिहार सरकार द्वारा घोषित टीकाकरण महाअभियान को सफल बनाने तथा अभी तक क्षेत्र में टीकाकरण दर पर सुझाव एवं सार्थक पहल पर चर्चा हेतु काराकाट बीडीओ सिद्धार्थ कुमार की अध्यक्षता में आयोजित की गई । जिसमें बीडीओ द्वारा सभी वार्ड सदस्य एवं पंच सदस्य से अपने वार्ड से संबंधित वंचित सभी लोगों को वैक्सीन दिलवाने में सहयोग करने की बातें कही गयी । उन्होंने बताया कि टिका पूर्ण रूप से सुरक्षित है ।
वार्ड संघ के अध्यक्ष आशुतोष चौबे के द्वारा टीकाकरण में भरपूर सहयोग करने को कहा गया एवं सभी वार्ड एवं पंच ने अपने संबंधित वार्ड में अधिक से अधिक लोगों को वैक्सीन दिलवाने का आश्वासन दिया गया । साथ ही राजद प्रखंड अध्यक्ष उमेश सिंह एवं युवा राजद अध्यक्ष विकास कुमार के द्वारा भी इस महाअभियान में सहयोग करने की बातें कही गयी ।
साथ ही साथ राजद प्रखंड अध्यक्ष एवं युवा राजद अध्यक्ष , वार्ड सदस्य एवं पंच सदस्य द्वारा कुल मिलाकर 20 लोगों ने कोविडशिल्ड का वैक्सीन लिए और साथ ही प्रखंड क्षेत्र के आम लोगों अपील भी किए । मौके पर उक्त प्रखंड के सभी गणमान्य व्यक्ति लोग उपस्थित थे ।
