रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 22 जून 2021 : बिक्रमगंज (रोहतास) । शहर के नटवार रोड से मंगलवार को दोपहर में चोरों ने एक बाइक चुरा ली। । पीड़ित बाइक चालक ने स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है । घटना के संबंध में बताया जाता है कि नासरीगंज थाना क्षेत्र के मेदनीपुर निवासी रमेश कुमार अपने पैशन प्रो बाइक से बिक्रमगंज रजिस्ट्री ऑफिस में स्टांप खरीदने के लिए आया था । वह बाइक को रजिस्ट्री ऑफिस के सामने सड़क के किनारे लगाकर कार्यालय परिसर के अंदर स्टांप खरीदने के लिए गया और जब लौटा तो उसकी बाइक नहीं थी । काफी खोजबीन के बाद भी बाइक नहीं मिली इसके बाद युवक ने स्थानीय पुलिस को सूचना दिया और प्राथमिकी दर्ज कराया है ।
बता दें कि बिक्रमगंज में बाइक चोरी की घटना आए दिन होते रहती है । इसके बावजूद इसे रोकने के लिए स्थानीय प्रशासन द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है । इससे लोगों में काफी नाराजगी है ।
बता दें कि रविवार को भी डुमरांव रोड स्थित झंकार मार्केट के पास से एक बार बाइक चोरी हुई थी जिसे दाउदनगर पुलिस ने बरामद किया था और 2 युवकों को को गिरफ्तार भी किया था । प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष खुर्शीद आलम ने बताया कि पीड़ित युवक के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर जांच की जा रही है ।
