वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से टीकाकरण अभियान की डीएम ने की समीक्षा
रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 22 जून 2021 : सासाराम। कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम एवं टीकाकरण अभियान को लेकर मंगलवार को जिला पदाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिला, अनुमंडल एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों के साथ एक समीक्षा बैठक की। इस संदर्भ में जानकारी देते हुए जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी प्रवीण चंदन ने बताया कि डीएम के निर्देश पर अब लोगों की मांग पर भी टीकाकरण सेशन साइट बनाया जाएगा। जिले भर में वैक्सीनेशन एक्सप्रेस चल रहे हैं जो कि पंचायत स्तर पर घूम घूम कर टीकाकरण का कार्य करते है। इसके साथ ही अब वैक्सीनेशन ऑन डिमांड स्टार्ट किया जाएगा जिसमें ग्राम या वार्ड के 50 से अधिक व्यक्तियों द्वारा टीकाकरण हेतु अनुरोध करने पर उनके घर तक वाहन को भेजा जाएगा और उनका टीकाकरण किया जाएगा। जिसके लिए सिविल सर्जन रोहतास को डीएम ने निर्देशित किया है तथा इससे संबंधित एक टॉल फ्री नंबर इश्यू किया जाएगा।
वहीं समीक्षा बैठक के दौरान जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी ने बताया गया कि 27 जून से पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत हो रही है। इस स्थिति में पोलियो तथा कोविड टीकाकरण पर संतुलित रूप से स्वास्थ्य कर्मी तथा लोगों को भी ध्यान देने की आवश्यकता है। बैठक के अंत में जिला पंचायती राज पदाधिकारी को निर्देशित करते हुए डीएम ने कहा कि जिला अंतर्गत जितने पंचायत जहां पर लोक सेवा केंद्र संचालित हैं वहां अगले 15 दिनों में कार्यपालक सहायकों के माध्यम से लोक सेवा केंद्र संबंधित कार्य संचालित कराना सुनिश्चित करें।
