रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 21 जून 2021 : बिक्रमगंज(रोहतास)। सातवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर स्थानीय प्रखंड के हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर घोसियां कला में पीएचसी बिक्रमगंज के डॉ माधवी कुमारी एवं स्वास्थ्य प्रबंधक अशोक कुमार के नेतृत्व में एएनएम रंजीता , दीपमाला , संजू , सभी आशा कार्यकर्ता एवं स्थानीय पब्लिक के साथ सोशल डिस्टेंसिंग के साथ योगाभ्यास कराया गया । इस योगाभ्यास में उन्हें विभिन्न प्रकार के योग का अभ्यास करवाया गया तथा इसमें शारीरिक दूरी का ध्यान रखा गया । साथ ही साथ सभी को कोविड -19 को ध्यान में रखते हुए शारीरिक दूरी के नियम का पालन करने अपने स्टैमिना को बढ़ाने हेतु नियमित शारीरिक कसरत करने को अमल में लाने को कहा गया । साथ ही इस अवसर पर पर्यावरण के महत्व के बारे में भी बताया गया जिसमें उन्हें जीवन में अपने प्रमुख पल को याद रखने हेतु एक वृक्ष लगाने का आग्रह भी किया गया ।
