पंडुका पुल निर्माण से जुड़ेंगे चार राज्य, होगा चहुंमुखी विकास, टेंडर प्रक्रिया पूरी
रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 20 जून 2021 : सासाराम। नौहट्टा प्रखंड स्थित पंडुका गांव में सोन नदी पर प्रस्तावित पंडुका पुल निर्माण कार्य की टेंडर प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। जिससे प्रखंड क्षेत्र सहित पूरे जिले में एक बार फिर खुशी की लहर दौड़ गई। इस बाबत रविवार को सासाराम स्थित अपने आवास पर स्थानीय सांसद छेदी पासवान में प्रेस वार्ता कर जानकारी देते हुए बताया कि सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने पंडुका पुल निर्माण हेतु 196.12 करोड़ रु. की राशि को स्वीकृति दी है। प्रेस को संबोधित करते हुए सांसद ने कहा कि सबसे पहले मै कार्यकर्ताओं एवं प्रखंडवासियों को धन्यवाद दूंगा जिनके आग्रह पर इस विकास कार्य की प्रेरणा मिली तथा वर्ष 2014 से हीं इसके निर्माण के लिए लगातार प्रयासरत रहा। ताकि जिले को कई राज्यों से जोड़कर क्षेत्र के चहुंमुखी विकास को नया आयाम दिया जा सके।
सांसद ने कहा कि मेरे प्रयास से पूर्व में भी राशि स्वीकृत हो गया था परंतु सरकार द्वारा विक्रमशिला सेतु के लिए फंड ट्रांसफर कर दिया गया। लेकिन मैंने अपना सतत् प्रयास जारी रखा और केंद्रीय मंत्री नीतिन गडकरी से पंडुका पुल को लेकर कई बार मुलाकात की। जिसके फलस्वरूप मेरे विशेष आग्रह पर उन्होंने इसकी स्वीकृति दे दी। इस दौरान उन्होंने टेंडर प्रक्रिया पूरी होने पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि पुल के निर्माण से रोहतास जिले सहित अन्य कई राज्यों को भी इसका फायदा मिलेगा तथा प्रखंड क्षेत्र से आर्थिक एवं सामाजिक पिछड़ापन को दूर करने में मदद मिलेगी। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी का आभार व्यक्त करते हुए सांसद ने कहा कि रोहतास जिले के विकास के लिए अभी बहुत से कार्य करने हैं। जिसके लिए मैं अपना हर संभव प्रयास जारी रखूंगा।
उल्लेखनीय है कि पंडुका पुल निर्माण से बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश एवं उत्तर प्रदेश से सीधा संपर्क स्थापित होगा तथा इन राज्यों से आवागमन करने पर काफी सहूलियत होगी। पुल दो लेन की बनेगी जिसके निर्माण पर कुल 196.12 करोड़ रुपए खर्च होंगे तथा बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड द्वारा निर्माण कार्य किया जाएगा। पुल निर्माण के लिए 2 वर्ष की अवधि निर्धारित की गई है तथा 10 वर्षों तक मरम्मती भी कराई जाएगी।
मौके पर निवर्तमान जिलाध्यक्ष सह कैमूर प्रभारी राधामोहन पांडेय, शशिभूषण प्रसाद, डॉ.शरतचंद्र संतोष, जिलाप्रवक्ता मंगलानंद पाठक, भाजपा नेता रवि पासवान, धीरज तिवारी, कामेश्वर कुशवाहा, उमेश रावत, रविंद्र कुशवाहा आदि उपस्थित रहे।
