रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 19 जून 2021 : दावथ : प्रखंड मुख्यालय दावथ के सामने बरसात में हो रही झमाझम बारिश के कारण एक बाइक चालक अनियंत्रित होने से उस पर सवार बैठी युवती गिरकर घायल हो गई है, घायल युवती सूरजपुरा के समीप बारुण निवासी शिव शंकर सिंह की पुत्री गायत्री कुमारी बतायी जाती है। घटना के बाद तत्काल,बाद ग्रामीणों निशिकांत, संतोष रंजन के सहयोग से स्थानीय सीएचसी दावथ में भर्ती कराया गया।जहाँ प्रारंभिक ईलाज करने के अनुमंडलीय अस्पताल बिक्रमगंज भेज दिए। डॉ गोपेश कुमार ने बताया कि सर में अंदर चोट के कारण बेहतर इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल बिक्रमगंज रेफर कर दिया गया।
