रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 19 जून 2021 : संझौली(रोहतास)। जिला पदाधिकारी धर्मेंद्र कुमार संझौली प्रखंड कार्यालय सभागार में शनिवार को प्रखंड एवं अंचल , पीएचसी कर्मियों के साथ बैठक कर कोविंड़ -19 वैक्सीनेशन के लिए लोगों को जागरूक तथा वैक्सीनेशन के कार्य तेज करने पर जोर दिया ।
डीएम ने बैठक में उपस्थित प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमुद रंजन , सीओ विनय शंकर पंडा , सीडीपीओ सरोज हंसदा , बीईओ रेणु कुमारी , मनरेगा पीओ शैलेंद्र कुमार सहित अन्य कर्मियों को टास्क देते हुए कहा कि संझौली प्रखंड को 14 दिनों के अंदर फूली वैक्सीनेशन से आच्छादित कराने का लक्ष्य निर्धारित किया जाए । प्रखंड संझौली को जिस तरह संझौली प्रखंड जिले सहित बिहार में ओडीएफ के समय सबसे कम दिनों में सफलता प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया था । उसी तरह से आप लोग 14 दिनों में सभी लोगों को वैक्सीन लेने के लिए जागरूक करें ताकि फिर संझौली वैक्सीनेशन में पहला स्थान प्राप्त कर सकें ।
डीएम को वापस लौटते ही अनुमंडल पदाधिकारी विजयंत ने पुनः कर्मियों के साथ बैठक कर प्रखंड के तमाम लोगों को टीकाकरण के लिए जागरूक कर वैक्सीन लेना सुनिश्चित करने के लिए टास्क देते कहा कि मैं संझौली प्रखंड को पूरे जिले में टीकाकरण लेने में पहला स्थान पर देखना चाहता हूं । उम्मीद है कि आप लोग तन मन से इस सफलता के लिए परिश्रम करेंगे ।
