रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 19 जून 2021 : बिक्रमगंज(रोहतास)। बिक्रमगंज थाना परिसर में शनिवार को अंचलाधिकारी आलोक चंद्र रंजन एवं प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष मोहम्मद खुर्शीद आलम द्वारा संयुक्त रूप से भूमि से संबंधित मामले को निपटाया गया । जानकारी देते हुए अंचलाधिकारी आलोक चंद्र रंजन ने बताया कि भूमि से संबंधित चार मामले आए जिसमें दो मामले को निष्पादित किया गया । और साथ ही 2 मामले को अगले शनिवार के लिए रखा गया । वही काराकाट थाना परिसर में अंचलाधिकारी रविराज एवं थानाध्यक्ष अनिल प्रसाद के नेतृत्व में भूमि से संबंधित गम्हरिया एवं बुढ़वल के 2 मामले आए जिसमें दोनों मामले को अधिकारियों द्वारा निष्पादित कर दिया गया ।
वही नासरीगंज थाना परिसर में अंचलाधिकारी श्यामसुंदर राय एवं थानाध्यक्ष सुभाष कुमार के नेतृत्व में पूर्व के 3 मामलों में से दो मामले को निष्पादित किया गया और साथ ही एक मामले को अगले शनिवार के लिए रखा गया । अंचलाधिकारी ने बताया कि भूमि से संबंधित 3 नए मामले भी आए जिसमें एक मामले को निष्पादित किया गया और दो मामले को अगले शनिवार के लिए रखा गया ।
