रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 19 जून 2021 : सासाराम। जिले के शिवसागर थाना क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग 2 पर बम्हौर गांव के समीप शनिवार को एक बड़ा सड़क हादसा हुआ। जिसमें एक अनियंत्रित ट्रक ने एक हीं परिवार के 10 लोगों को कुचल दिया। जिसमें 4 की मौके पर ही मौत हो गई तथा अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक सभी लोग ईट भट्टे पर काम करने वाले मजदूर थे। सभी मजदूर उत्तर प्रदेश से ट्रक के द्वारा ईट भट्ठे से काम कर अपने गांव लातेहार वापस लौट रहे थे। तभी रास्ते में बम्हौर के पास एनएच 2 पर नाश्ता पानी के लिए उतरे। सभी परिवार नाश्ता पानी कर वापस जाने के लिए तैयार होते कि एकाएक एक अनियंत्रित ट्रक ने परिवार के 10 सदस्यों को कुचल दिया। सभी लोगों को आनन-फानन में शिव सागर स्थित पीएससी सेंटर इलाज के लिए लाया गया। जहां उपस्थित डॉक्टरों ने 4 के मौत की पुष्टि कर दी। जिसमें दो मासूम बच्चे भी थे। मरने वालों में दिलीप लोहरा उम्र लगभग 40 वर्ष, संतोष लोहरा उम्र लगभग 35 वर्ष, आशीष लोहरा उम्र 2 वर्ष, व बलवंत लोहरा उम्र 3 वर्ष बताया जा रहा है। वहीं घायल लोगों में रेखा कुमारी उम्र 7 वर्ष, कविता कुमारी उम्र 17 वर्ष, फुल कुमारी उम्र 19 वर्ष, सुनीता देवी उम्र 40 वर्ष व बासमती देवी उम्र 28 वर्ष व अन्य शामिल है।

घटना की पुष्टि करते हुए एसपी आशीष भारती ने बताया कि मृतकों के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया तथा घायलों को बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है। वहीं पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network