कोविड-19 को लेकर नोडल पदाधिकारियों के साथ डीएम ने की बैठक, कई दिशा निर्देश जारी
रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 19 जून 2021 : सासाराम। कोविड 19 अंतर्गत गठित सभी कोषांग के नोडल पदाधिकारी तथा प्रखंड स्तरीय पदाधिकारीयों के साथ शुक्रवार को जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने एक समीक्षा बैठक की। बैठक के दौरान टीकाकरण संबंधी विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा करते हुए डीएम ने कोविड-19 संक्रमण से रोकथाम एवं टीकाकरण अभियान को गति देने के उद्देश्य से कई दिशा निर्देश जारी किए।
इस संदर्भ में जानकारी देते हुए डीपीआरओ प्रवीण चंदन ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर सभी अनुमंडल पदाधिकारी जिला एवं अनुमंडल के बार संघ, ऑटो संघ, दुकान संघ, व्यापारी संघ, विद्यालय संघ इत्यादि के साथ अलग-अलग बैठक कर टीकाकरण के लिए प्रेरित करते हुए वैक्सीनेशन सुनिश्चित कराएंगे। उन्होंने बताया कि जिले के सभी पंचायतों एवं वार्डों में टीकाकरण जागरूकता के लिए जीविका दीदीयों का टीम गठित किया जा रहा है। जिससे अधिक से अधिक लोगों को टीकाकरण के प्रति जागरूक किया जा सके।
डीएम ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा है कि आगामी 18, 19 एवं 20 जून को प्रखंड स्थित प्रत्येक पंचायत में आवश्यक रूप से बैठक करेंगे। जिसमे प्रखंड स्तरीय सभी पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि, मुखिया, सरपंच, सचिव, पंचायत समिति के सदस्य, सामाजिक कार्यकर्ता एवं धार्मिक धर्मगुरु उपस्थित होंगे तथा टीकाकरण हेतु अधिक-से-अधिक लोगों को प्रेरित करेंगे। वहीं जानकारी देते हुए डीपीआरओ ने बताया कि 19 जून को रोहतास जिला अंतर्गत विशेष टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा। जिसमे अधिक से अधिक लोगो का टीकाकरण करने का लक्ष्य रखा गया है। मौके पर उप विकास आयुक्त सुरेंद्र प्रसाद, ओएसडी प्रवीण चंदन सहित नोडल पदाधिकारी एवं सभी अनुमंडल पदाधिकारी मौजूद रहे।
