रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 18 जून 2021 : बिक्रमगंज(रोहतास) । सूर्यपुरा पुलिस ने शराब साथ एक धंधेबाज को किया गिरफ्तार , दूसरा फरार , धंधेबाज के बाइक को पुलिस ने किया जब्त । सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नटवार थाना क्षेत्र के रामगढ़ टोला निवासी गुड्डू चौधरी एवं विश्वम्भरपुर निवासी उमेश राम दोनों शराब धंधेबाज एक ही बाइक पर आठ लीटर देशी महुआ शराब लेकर जा रहे थे । शराब ले जाने की भनक जैसे ही सूर्यपुरा पुलिस को मिली त्वरित कार्रवाई करते हुए गुप्त सूचना के आधार पर सूर्यपुरा थाना क्षेत्र के डभरियां गांव के पास से सूर्यपुरा थाना के एएसआई जय प्रकाश पांडेय अपने पुलिस बल के साथ शराब धंधेबाज के बाइक को रोका । दोनों धंधेबाज शराब एवं गाड़ी को छोड़कर भागने लगे । तभी पुलिस ने शराब धंधेबाजों को खदेड़ते हुए एक धंधेबाज को पकड़ लिया लेकिन दूसरा धंधेबाज भागने में सफल रहा । जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि एएसआई श्री पांडेय के द्वारा दिए गए लिखित आवेदन के आधार पर दोनों शराब धंधेबाजों के विरुद्ध स्थानीय थाने में कांड संख्या 80/21 तहत संबंधित मामला दर्ज करते हुए जांच के उपरांत शराब धंधेबाज गुड्डू चौधरी को जेल भेज दिया गया । उन्होंने बताया कि मामले में संलिप्त दूसरे धंधेबाज के संभावित ठिकानों पर पुलिस छापेमारी कर रही है । थानाध्यक्ष ने कहा कि बहुत जल्द ही दूसरे धंधेबाज को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा । उन्होंने बताया कि शराब एवं बाइक को स्थानीय पुलिस की अभिरक्षा में रखा गया है ।
