रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 17 जून 2021 : बिक्रमगंज(रोहतास)। प्रखंड प्रमुख राकेश कुमार सिंह उर्फ लाली सिंह एवं बिक्रमगंज प्रखंड विकास पदाधिकारी अजय कुमार की अध्यक्षता में गुरूवार को प्रखंड कार्यालय में मुस्लिम समाज के दानिशवरों एवं धर्म गुरुओं के साथ विशेष बैठक आहूत की गई । मुस्लिम समाज में वैक्सीन से संबंधित भ्रान्ति को दूर करने एवं अधिक से अधिक लोगों को टीकाकरण हेतु प्रेरित करने का निर्णय लिया गया । इस पर विशेष रूप से जिला प्रतिनिधि अकरम अंसारी जिला कृषि पदाधिकारी ने वैक्सिनेशन पर प्रकाश डाला । बैठक में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा, जीविका , प्रखंड प्रबंंधक, स्वास्थ्य प्रबंधक, इमाम मस्जिद वार्ड संख्या 22 जनाब कारी जावेद , इमाम मस्जिद वार्ड संख्या 03 जनाब जैनुद्दीन ,इमाम मस्जिद वार्ड 27 कारी अज़ीमुद्दीन ,हकीक खान,अलीम कुरैशी,मौलाना इनाम खान,मदरसा रेफ़ाहुल उलूम के सभी स्टाफ, मदरसा वारसी के सभी स्टाफ, मदरसा फैजाने मुजीब के सभी कर्मी उपस्थित हुए । बैठक के आयोजन में मुख्य भागीदारी निभाते हुए मास्टर शमशाद अली ने कहा कि पिछले एक सप्ताह से हम सब टीकाकरण के कार्य को गति दे रहे हैं जिससे हमारे वार्ड 11 सहित वार्ड 22, 25,27 में टिका लेने वाले कि संख्या बढ़ी है । आज के बैठक के बाद टीकाकरण में और तेजी आएगी और हम सब जिला के निर्धारित लक्ष्य को पूरा करने में सफल होंगे ।
