रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 16 जून 2021 : बिक्रमगंज(रोहतास)। स्थानीय शहर में मंगलवार को डिहरी -नासरीगंज रोड में बस स्टैंड समीप स्थित गोकुल मिष्ठान भंडार के 38 वर्षीय मिठाई कारीगर मंटू कहार की हत्या मामलें में तीन आरोपियों को जेल भेजा गया । इस संबंध में बिक्रमगंज थानाध्यक्ष प्रशिक्षु डीएसपी मो० खुर्शीद आलम ने बताया कि भोजपुर जिला के तियर थाना क्षेत्र के हेतमपुर गांव निवासी मृतक मंटू कहार के हत्या मामलें में उसकी पत्नी द्वारा नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी । जिस घटना मामलें में तीनों नामजद आरोपी को न्यायिक हिरासत में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है ।
