रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 15 जून 2021 : डालमियानगर : अनुमंडल पदाधिकारी डिहरी को दिनांक 8-6-2021 को सूचना प्राप्त हुई कि अकोढ़ीगोला प्रखंड अंतर्गत बिसेनी कला पंचायत के पीडीएस डीलर श्री भरत राम के द्वारा खाद्यान्न बितरण में अनियमितता बरती जा रही है तुरंत एम ओ अकोढ़ीगोला को जाच का आदेश दिया गया , एम ओ , अकोढ़ीगोला के द्वारा जांच में पाया गया कि, भरत राम खाद्यान्न बितरण सही से नही किए है, एम ओ अकोढ़ीगोला के जांच प्रतिवेदन पर डीलर से स्पष्टीकरण पूछा गया, भरत राम का स्पष्टीकरण प्राप्त हुआ परंतु उनका स्पष्टीकरण संतोषजनक नही पाया गया, उसके बाद अनुमंडल पदाधिकारी डिहरी के द्वारा भरत राम की अनुज्ञप्ति रद्द कर दी गयी है, अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा सभी पीडीएस डीलर को स्पष्ट संदेश दिया गया है कि, खाद्यान्न बितरण पारदर्शी ढंग से करे कोई शिकायत प्राप्त होगी तो गंभीर कार्रवाई की जाएगी|
