रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 09 जून 2021 : नौहट्टा। प्रखंड क्षेत्र के मटियाव तियरा खुर्द तिलोखर उपस्वास्थ्य केंद का निरीक्षण सिविल सर्जन सुधीर कुमार ने बुधवार को किया उन्होंने केंद्र में साफ सफाई दवा सहित कई जानकारियां ली श्री कुमार ने एएनएम को शख्त निर्देश दिया कि बुधवार व सुक्रवार को छोड़ कर शेष दिन उपस्वास्थ्य केंद्र पर रहेंगी बदलते मौषम के कारण खाँसी बुखार लोगो को हो रहा नजदीक उपस्वास्थ्य केंद्र पर दवा रखे ताकि लोगो को किसी तरह का परेशानी न हो टीकाकरण में भी तेजी लाने का निर्देश दिया और कहा कि गाँव गाँव मे कैम्प लगा कर कोरोना का टीकाकरण कराएं कोविड सेंटर बीआरसी व हाइस्कूल में भी घूम कर वैक्सीनेशन की जानकारी ली इस मौके पर चिकित्सा प्रभारी डॉ मुकेश कुमार डॉ राजीव कुमार मैनेजर गणेश प्रसाद प्रधान लिपिक जयंत कुमार आदि थे।
